गर्मियों में रहेगी खिली-खिली त्वचा, घर पर इन 3 तरीकों से बनाएं चुकंदर फेस पैक


Antima Pal
2025/03/29 22:19:21 IST

स्किन रहती है ग्लोइंग

    चुकंदर फेस पैक से आपकी स्किन पर काफी ग्लो दिखने लगता है.

Credit: social media

चेहरा खिल उठेगा

    गर्मियों में चुकंदर फेस पैक से आपका चेहरा खिल उठेगा.

Credit: social media

रंगत निखारने में करता है मदद

    चुकंदर फेस पैक चेहरे की रंगत निखारने में मदद करता है.

Credit: social media

स्किन को हेल्दी रखने में करता है मदद

    इसी के साथ ये फेस पैक से चेहरे की स्किन को हेल्दी बनाए रखता है.

Credit: social media

घर पर बनाएं फेस पैक

    चलिए जानते हैं कि घर पर कैसे आप चुकंदर फेस पैक बना सकते हैं.

Credit: social media

इस फेस पैक को करें ट्राई

    चुकंदर और शहद का फेस पैक चेहरे पर लगाएं फिर 20 मिनट के लिए छोड़ दें.

Credit: social media

त्वचा को पोषण देता है चुकंदर का रस

    बता दें कि चुकंदर का रस त्वचा को पोषण देता है.

Credit: social media

ये है मास्क फायदेमंद

    चुकंदर और दही का मास्क भी स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है.

Credit: social media

आइस क्यूब भी चेहरा निखारने का करता है काम

    इसके अलावा आप चुकंदर आइस क्यूब भी चेहरे पर लगा सकते हैं.

Credit: social media
More Stories