दुनिया में छाया भारत का ये राज्य, खूबसूरती में मिला चौथा स्थान


Princy Sharma
2025/01/17 09:24:29 IST

असम

    असम भारत का एक बहुत सुंदर राज्य है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता, समृद्ध संस्कृति और हरे-भरे चाय बागानों के लिए प्रसिद्ध है.

Credit: Pinterest

चौथा स्थान

    असम को '2025 में जाने के लिए 52 जगहों' में चौथे स्थान पर रखा गया है, जिससे भारत का नाम रोशन हुआ है

Credit: Pinterest

पहला स्थान

    असम के साथ ही जेन ऑस्टिन (इंग्लैंड) को पहला, गैलापागोस द्वीप को दूसरा, न्यूयॉर्क सिटी म्यूजियम को तीसरा और थाईलैंड के व्हाइट लोटस को पांचवा स्थान मिला.

Credit: Pinterest

असम की लोकप्रियता

    असम की सुंदरता और बढ़ती कनेक्टिविटी के कारण, यह स्थान अधिक पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है

Credit: Pinterest

कहां है स्थित?

    असम म्यांमार और बांग्लादेश की सीमा पर स्थित एक पहाड़ी राज्य है, जो उत्तर-पूर्व भारत का एक खास एंट्रेंस है.

Credit: Pinterest

हरी-भरी चाय बागान

    असम को हरी-भरी चाय बगान और जीवंत संस्कृति की भूमि के रूप में एक खास राज्य है. असम की ये खासियत सबको आकर्षित करती है.

Credit: Pinterest

इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार

    राज्य की बढ़ती लोकप्रियता के साथ, यहां की इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार हो रहा है, जिससे असम और भी सुलभ बन रहा है

Credit: Pinterest

गुवाहाटी एयरपोर्ट का विकास

    2025 में गुवाहाटी एयरपोर्ट का विस्तार होने वाला है, जिससे इसके क्षमता में चार गुना वृद्धि होगी और यह असम को और अधिक कनेक्ट करेगा

Credit: Pinterest
More Stories