भारत ही नहीं दुनिया के इन देशों में भी खेली जाती है होली


India Daily Live
2024/03/17 21:00:24 IST

फेमस त्योहार है होली

    होली भारत का काफी फेमस त्योहार है. इस त्योहार को सबसे ज्यादा मनाया जाता है.

Credit: pexels

अन्य देशों में भी किया जाता है सेलिब्रेट

    होली का त्योहार भारत समेत कई अन्य देशों में भी मनाया जाता है.

Credit: pexels

अलग-अलग नाम से होती है पहचान

    यह त्योहार हर देश में अलग-अलग नाम से जाना जाता है और विभिन्न तरीकों से मनाया जाता है.

Credit: pexels

ऑस्ट्रेलिया

    ऑस्ट्रेलिया में भी होली का त्योहार दो बार मनाया जाता है. फरवरी माह में इस देश में वाटरमेलन फेस्टिबल होता है. यहां रंग की जगह लोग एक-दूसरे पर तरबूज फेंकते हैं.

Credit: pexels

साउथ अफ्रीका

    दक्षिण अफ्रीका में होली जलाई भी जाती है और रंग भी खेला जाता है. इस देश में गुजराती समुदाय के लोग इसे मनाते हैं.

Credit: pexels

अमेरिका

    अमेरिका में होली को फेस्टिवल ऑफ कलर्स के नाम से जाना जाता है.इसमें लोग एक-दूसरे पर रंग बिरंगे पाउडर फेंकते हैं. इसके साथ ही यहां मड फेस्टिवल भी होता है.

Credit: pexels

थाईलैंड

    इस देश में होली को सॉन्गक्रान व वार स्प्लैशिंग फेस्टिवल के नाम से जाना जाता है. यह अप्रैल में मनाया जाता है. इसमें यहां के लोग एक-दूसरे पर रंग और ठंडा पानी फेंकते हैं. इस प्रकार यहां के लोग बौद्ध न्यू ईयर को सेलिब्रेट करते हैं.

Credit: pexels

जर्मनी

    जर्मनी के ओबेरबामब्रुक में हर साल को वाटर फाइट फेस्टिवल मनाया जाता है. यह समर फेस्ट है.

Credit: pexels

इंग्लैंड की होली

    सर्दियों के खत्म होने और नई फसलों के स्वागत में इस त्योहार को सेलिब्रेट किया जाता है. इसको चीज रोलिंग एंड वेक फेस्टिवल के नाम से जानते हैं.

Credit: pexels

इटली

    यहां पर लोग संतरों से होली खेलते हैं.

Credit: pexels

पेरू और मॉरीशस

    मॉरीशस में यह फेस्टिवल 40 दिनों तक चलता है और पेरू में यह 5 दिन तक चलता है. इन दोनों जगहों पर यह त्योहार रंगों से खेला जाता है.

Credit: pexels
More Stories