2 फरवरी से आम जनता के लिए खुलेगा अमृत उद्यान, जानें टाइमिंग
Gyanendra Tiwari
2025/01/21 19:35:30 IST
खुलेगा अमृत उद्यान
राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान 2 फरवरी से आम लोगों के लिए खुलेगा.
Credit: rashtrapatibhavanकब से कब तक खुला रहेगा?
2 फरवरी से लेकर 30 मार्च तक अमृत उद्यान जनता के लिए खुला रहेगा.
Credit: rashtrapatibhavanकब रहेगा बंद
अमृत उद्यान सोमवार को छोड़कर हफ्ते में 6 दिन खुला रहेगा.
Credit: rashtrapatibhavanकब-कब रहेगा बंद
सोमवार के अलावा 5, 20 और 21 फरवरी तथा होली के कारण 14 मार्च को अमृत उद्यान बंद रहेगा.
Credit: rashtrapatibhavanक्या रहेगी टाइमिंग
अमृत उद्यान आप सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे के बीच जा सकते हैं.
Credit: rashtrapatibhavanकरनी पड़ेगी बुकिंग
अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए आपको बुकिंग करनी पड़ेगी.
Credit: rashtrapatibhavanनि:शुल्क है प्रवेश
राष्ट्रपति भवन की बेवसाइट पर जाकर आप बुकिंग कर सकते हैं. प्रवेश बिल्कुल नि:शुल्क है.
Credit: rashtrapatibhavan