घर या बाहर? जान लें कौन सी जगह में होता है सबसे ज्यादा पॉल्यूशन
India Daily Live
2024/11/19 22:40:51 IST
इनडोर AQI
प्रदूषण के संपर्क में आने के समय के कारण इनडोर AQI आउटडोर वायु की गुणवत्ता से भी ज्यादा जरूरी हो सकती है.
Credit: PinterestEPA के अनुसार
EPA के अनुसार इनडोर की एक्यूआई आउटडोर की एक्यूआई से दो से पांच गुना खराब हो सकती है.
Credit: Pinterestहवा में जो मौजूद रसायनों के कण
खासकर हवा में जो मौजूद रसायनों के कण है उससे घर के बाहर पॉल्यूशन अधिक होता है.
Credit: Pinterestघर के अंदर पॉल्यूशन ज्यादा
आपको बता दें कि घर के बाहर की तुलना में अंदर ज्यादा पॉल्यूशन होता है.
Credit: Pinterestयू.एस. पर्यावरण संरक्षण एजेंसी
यू.एस. पर्यावरण संरक्षण एजेंसी (EPA) की मानें तो, घर के अंदर वायु प्रदूषण, घर के बाहर वायु प्रदूषण से 100 गुना ज्यादा होता है.
Credit: Pinterestघर को साफ रखें
इसलिए आप अपने घर को जितना हो सके साफ रखें वरना ये दिक्कत कर सकता है.
Credit: Pinterest