गर्मियों में खूब लेते हैं AC का मजा? यहां जान लें इससे होने वाले नुकसान


Antima Pal
2025/03/20 22:38:07 IST

एसी के मजे से मिल सकती है सजा!

    गर्मियों में अक्सर लोग ठंडक पाने के लिए एसी का इस्तेमाल करते हैं.

Credit: social media

एसी से हो सकती हैं कई समस्याएं

    लेकिन क्या आप जानते हैं कि लंबे समय तक एसी में बैठने की वजह कई समस्याएं हो सकती हैं.

Credit: social media

डिहाइड्रेशन की समस्या

    जी हां एसी में बैठने से डिहाइड्रेशन होता है.

Credit: social media

रेस्पिरेटरी संबंधी समस्याएं

    इसी के साथ रेस्पिरेटरी संबंधी समस्याएं भी होती है.

Credit: social media

बुखार की समस्या

    ज्यादा टाइम तक एसी में रहने से बुखार हो सकता है.

Credit: social media

थकान बने रहने की दिक्कत

    शरीर में थकान बने रहने की दिक्कत भी आ सकती है.

Credit: social media

मोटापा बढ़ने का खतरा

    एसी में बैठने से आपको मोटापा भी हो सकता है.

Credit: social media

लो ब्लड प्रेशर की समस्या

    एसी से लो ब्लड प्रेशर की समस्या बढ़ती है.

Credit: social media

एसी का कम से कम करें इस्तेमाल

    अस्थमा के मरीजों को एसी से संपर्क में नहीं आना चाहिए.

Credit: social media
More Stories