अपनी पत्नी को कभी न बताएं ये बातें


2023/11/20 20:15:51 IST

कुछ बातों का रखें ध्यान

    महान अर्थशास्त्री और कूटनीतिज्ञ आचार्य चाणक्य ने अनीति शास्त्र नामक पुस्तक में जीवन से जुड़ीं कुछ सीख दी हैं. इसमें उन्होंने पुरुषों को अपने जीवन से जुड़ीं कुछ बातों को अपनी पत्नी से बताने को मना किया है.

Credit: ________________________

मत बताएं ये बातें

    चाणक्य के अनुसार पति को कुछ बातें अपनी पत्नी को कभी भी नहीं बतानी चाहिए.

Credit: ________________________

अपनी कमजोरी

    अगर आपकी कोई कमजोरी है तो उसको आपको अपने तक ही सीमित रखना चाहिए. इसको आपको अपनी पत्नी से शेयर नहीं करना चाहिए.

Credit: ________________________

अपना अपमान

    पुरुषों को कभी भी अपनी पत्नी से अपने अपमान के बारे में नहीं बताना चाहिए. अगर आपको कहीं अपमान हुआ है तो उसके बारे में न बताएं.

Credit: ________________________

अपनी कमाई

    आप कितना कमाते हैं, इसके बारे में आपको अपनी को नहीं बताना चाहिए.

Credit: ________________________

दिया गया दान

    अगर आपने कोई दान दिया है तो उसके बारे में आपको अपने पत्नी को नहीं बताना चाहिए.

Credit: ________________________

अपने अतीत की जानकारी

    आपको अपने अतीत की जानकारी कभी भी अपनी पत्नी को नहीं देनी चाहिए.

Credit: ________________________

हो सकती है समस्या

    अगर आप इन बातों को अपनी पत्नी को बताते हैं तो भविष्य में अगर कभी आपका संबंध खराब होता है तो वह इन सभी बातों को आपके खिलाफ हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर सकती है.

Credit: ________________________

View More Web Stories