80 साल का इंडियन बूढ़ा अरबपति 85 देशों को पिलाता है शराब
India Daily Live
2024/02/12 10:27:07 IST
अर्थव्यवस्था में शराब का रोल
देश की अर्थव्यवस्था में शराब का बहुत बड़ा रोल है. इससे सरकार की मोटी कमाई होती है.
Credit: Google 80 साल के शराब व्यापारी
भारत में अनेकों व्यापार है लेकिन आज हम आपको 80 साल के उस शराब व्यापारी से मिलाएंगे जो 85 देशों को शराब पिला रहा है.
Credit: Google ललित खेतान
शराब बनाने वाली कंपनी रेडिको खेतान के चेयरमैन ललित खेतान भारत के सबसे बड़े शराब कारोबारी है.
Credit: Googleसैकड़ों करोड़ की कमाई
शराब बेचकर वो हर साल सैकड़ों करोड़ रुपये कमाते हैं.
Credit: Googleनेटवर्थ
फोर्ब्स के मुताबिक ललित खेतान की नेटवर्थ लगभग 1 बिलियन डॉलर है.
Credit: Google15 से ज्यादा प्रोडक्ट
रेडिको खेतान के 15 से ज्यादा प्रोडक्ट मार्केट में तहलका मचा रहे हैं.
Credit: Google शेयरों में 59 फीसदी का उछाल
खेतान के शेयरों में बीते एक साल में 59 फीसदी तक उछाल आया है.
Credit: Google 85 से अधिक देशों में रेडिको खेतान
रेडिको खेतान के प्रोडक्ट दुनिया के 85 से अधिक देशों में निर्यात किए जाते हैं.
Credit: Google