Chiffon Saree को ग्लैमरस लुक देने के लिए ट्राई करें ये ब्लाउज डिजाइन


India Daily Live
2024/11/24 08:29:40 IST

शिफॉन साड़ी

    शिफॉन साड़ी, भले ही दिखने में ज्यादतर सिपंल होती है लेकिन अगर परफेक्ट ब्लाउज से पेयर करें तो लुक खूबसूरत नजर आता है. चलिए जानते हैं आप शिफॉन साड़ी पर किस तरह की ब्लाउज पहने सकते हैं.

Credit: Pinterest

एंब्रॉयडरी वर्क ब्लाउज

    अगर आप यूनिक लुक पाना चाहते हैं तो एंब्रॉयडरी वर्क ब्लाउज सबसे अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. यह साड़ी आपको एक सुंदर और क्लासी लुक देगा.

Credit: Pinterest

कट-स्लीव्स मिसमैच ब्लाउज

    मिसमैच ब्लाउज का ट्रेंड आजकल खूब चल रहा है. अपनी शिफॉन साड़ी के साथ कट-स्लीव्स मिसमैच ब्लाउज पहनकर शानदार लुक पा सकते हैं.

Credit: Pinterest

ब्रॉड नेक ब्लाउज

    शिफॉन साड़ी के साथ ब्रॉड नेक ब्लाउज आपको एक स्टाइलिश और एलिगेंट भरा लुक देगा. यह डिजाइन किसी भी साड़ी के साथ पेयरअप कर सकते हैं.

Credit: Pinterest

स्टाइलिश वेलवेट ब्लाउज

    अगर आप एक शानदार और स्टाइलिश लुक पाना चाहते हैं तो शिफॉन साड़ी के साथ वेलवेट फैब्रिक स्लीवलेस ब्लाउज को पेयर करें. यह आपको एकदम परफेक्ट लुक देगा.

Credit: Pinterest

हॉल्टर नेक ब्लाउज

    अगर आप ट्रेंड के फॉलो करते हुए पेयर करना चाहते हैं तो हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ अपनी शिफॉन साड़ी पहनें. शिफॉन साड़ी के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज आपको ग्लेमरस लुक देगा.

Credit: Pinterest

शिमरी शाइन ब्लाउज

    अपने शिफॉन साड़ी को एक ग्लैमरस टच देने के लिए शिमरी ब्लाउज पहनें. यह डिजाइन आपको एक चमकदार और स्टाइलिश लुक देगा.

Credit: Pinterest

रॉयल व्हाइट डिजाइनर ब्लाउज

    अगर आप अपनी साड़ी को और भी ज्यादा आकर्षक बनाना चाहती हैं, तो एक डिजाइनर व्हाइट ब्लाउज ट्राई करें. यह साड़ी को एक रॉयल टच देगा और आपको देगा एक खास लुक.

Credit: Pinterest
More Stories