सर्दियों में हरी मटर से बनाएं ये 6 टेस्टी डिशेज, खाते ही आ जाएगा मजा!


Princy Sharma
2024/11/30 10:02:32 IST

हरी मटर

    सर्दियों में हरी मटर की अच्छी खासी पैदावार होती है और इसी कारण यह इस मौसम में किफायती दामों पर मिलती है. हरी मटर से आप न सिर्फ स्वादिष्ट सब्जियां, बल्कि कई तरह के खास डिशेज भी बना सकती हैं.

Credit: Pinterest

हरी मटर रेसिपीज

    आइए, जानते हैं हरी मटर से बनने वाली कुछ टेस्टी रेसिपीज के बारे में, जिन्हें आप आसानी से घर में बना सकती हैं.

Credit: Pinterest

मटर पुलाव  

    मटर पुलाव एक लोकप्रिय और आसान डिश है, जो नॉर्थ इंडिया में काफी पसंद किया जाता है. इसे बनाना भी आसान है और यह खाने में बहुत लाजवाब होता है.

Credit: Pinterest

मटर सूप

    सर्दियों में मटर का सूप पीना सेहत के लिए फायदेमंद होता है. यह न सिर्फ हेल्दी होता है, बल्कि बेहद टेस्टी भी है.

Credit: Pinterest

मटर निमोना

    उत्तर भारत की प्रसिद्ध डिश मटर निमोना सर्दियों में बड़ी चाव से खाई जाती है. इसे एक बार जरूर ट्राई करें, यह स्वाद में बहुत अच्छा होता है.

Credit: Pinterest

हरी मटर के कबाब

    हरी मटर से बना हरा-भरा कबाब शाम के स्नैक्स के लिए परफेक्ट है. बच्चे, बड़े और मेहमानों को यह कबाब बहुत पसंद आता है.

Credit: Pinterest

मटर पनीर

    हरी मटर और पनीर मिलाकर बनाएं मटर पनीर, जो खाने में बहुत स्वादिष्ट होता है. इसे आप चावल, रोटी, पराठे या पूरी के साथ सर्व कर सकते हैं.

Credit: Pinterest

मटर पराठे

    मटर की स्टफिंग बनाकर पराठे तैयार करें, जो खाने में बेहद टेस्टी होते हैं. इन पराठों को घी में सेंककर और दही या चटनी के साथ सर्व करें.

Credit: Pinterest
More Stories