सरोजिनी मार्केट में करने जा रहे हैं शॉपिंग? तो इन हैक्स को जरूर करें फॉलो
India Daily Live
2024/11/23 13:44:33 IST
सरोजिनी मार्केट
दिल्ली में मौजूद सरोजिनी मार्केट पूरे भारत में मशहूर है. यह एक पॉपुलर स्ट्रीट शॉपिंग डेस्टिनेशन में से एक माना जाता है.
Credit: Pinterestशॉपिंग
इस मार्केट में शॉपिंग करने के लिए देश के अलग-अलग कोने से आते हैं. इस मार्केट में आपको कपड़ों, जूतों, ज्वैलरी और कई अन्य फैशन आइटम का कलेक्शन सस्ते दाम में मिल जाएगा.
Credit: Pinterestभीड़
सरोजिनी मार्केट में बहुत भीड़ होती है. ऐसे में शॉपिंग करने में थोड़ा मुश्किल का सामना करना पड़ जाता है.
Credit: Pinterestशॉपिंग टिप्स
अगर आप सरोजिनी मार्केट में शॉपिंग करने का सोच रहे हैं तो यहां दिए गए टिप्स को जरूर फॉलो करें.
Credit: Pinterestसही दिन पर जाएं
कुछ दिन ऐसे भी हैं जब आप सरोजिनी मार्केट में सबसे बढ़िया चीजें खरीद सकते हैं. यहां सोमवार, मंगलवार और गुरुवार शॉपिंग के लिए सबसे अच्छे दिन है.
Credit: Pinterestमोल-तोल करें
मोल-भाव करना एक ऐसा हुनर है जो बहुत कम लोगों को आता है. अगर आप सरोजिनी नगर से खरीदारी करने का सोच रहे हैं तो आपका कोई मोल-भाव करने में माहिर हो उस दोस्त को जरूर लेकर जाएं.
Credit: Pinterestसमय का ध्यान रखें
शाम का समय भीड़ से बचने और अपने हिसाब से मोल-भाव करने का सबसे अच्छा समय है. ऐसे में शॉपिंग करने के लिए शाम के वक्त खरीदारी करें.
Credit: Pinterestशॉपिंग लिस्ट बनाएं
अगर आप सरोजिनी मार्केट से शॉपिंग करने जा रहे हैं तो एक दिन पहले या जाने से पहले लिस्ट जरूर बनाएं. इससे आप कम समय में खरीदारी कर सकते हैं.
Credit: Pinterest