शरीर की फालतू चर्बी होगी झट से कम, अपना लें बस ये 10 आदतें
Antima Pal
2025/04/14 18:58:05 IST
कई आदतों में बदलाव लाने की जरूरत
शरीर पर जमा हुई चर्बी घटाने के लिए लाइफस्टाइल में कई आदतों में बदलाव लाने की जरूरत होती है.
Credit: social mediaCredit: social mediaमेटाबॉलिज्म को बढ़ावा
हाइड्रेटेड रहना मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देता है.
Credit: social mediaपानी पीने से रहेंगे हेल्दी
पानी में कोई कैलोरी नहीं होती है, इसलिए सादे पानी से कैलोरी का सेवन कम करने में मदद मिल सकती है.
Credit: social mediaपूरी नींद लें
नींद पूरी ना होने की वजह से भी चर्बी बढ़ती है.
Credit: social mediaअच्छी हेल्थ के लिए नींद जरूरी
इसीलिए अच्छी नींद लेनी बहुत जरूरी होती है.
Credit: social mediaइतने घंटे की नींद जरूरी
रोज़ाना 7-9 घंटे की आरामदायक नींद लें.
Credit: social mediaकम नींद लेना खराब स्वास्थ्य का कारण
नियमित रूप से रात में सात घंटे से कम नींद लेना खराब स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है.
Credit: social mediaहो सकती है ये समस्या
इससे वजन बढ़ना, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग, स्ट्रोक जैसी समस्या हो सकती है.
Credit: Social Mediaइन चीजों को करें नजरअंदाज
चिकन, मछली मोटापे को बढ़ावा देने में मदद करता है.
Credit: social media