UPPSC Student Protest: क्या है छात्रों का 'वन डे-वन शिफ्ट' मांग? जिसपर छिड़ा है संग्राम
Reepu Kumari
2024/11/12 16:18:51 IST
यूपी लोक सेवा आयोग का घेराव
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हजारों छात्र UP लोक सेवा आयोग के बाहर धरना दे रहे हैं. वहीं राजधानी दिल्ली के मुर्खजी नगर इलाके में भी प्रदर्शन किया जा रहा है.
Credit: ANI'एक दिन, एक शिफ्ट,' नॉर्मलाइजेशन नहीं की मांग
अभ्यर्थियों 'एक दिन, एक शिफ्ट, नॉर्मलाइजेशन नहीं' की मांग कर रहे हैं. लेकिन इसे लेकर बवाल क्यों. चलिए जानते हैं.
Credit: ANIविवाद की शुरूआत
विवाद शुरूआत 1 जनवरी 2024 से होती है. जब UPPSC की ओर से अपर सबऑर्डिनेट सर्विस (PCS) प्रीलिम्स एग्जाम का नोटिफिकेशन आया था. जिसके मुताबिक 17 मार्च 2024 को परीक्षा होनी थी. फिर यह परीक्षा स्थगित हो गई.
Credit: ANIपरीक्षा के तारीखों में बदलाव
उसके बाद 3 जून को इसी परीक्षा का नोटिफिकेशन फिर से आता है. तब 27 अक्टूबर को परीक्षा की तारीख तय की गई. तारीख एक बार फिर बदल जाती है. 5 नवंबर को UPPSC एक बार फिर नोटिफिकेशन भेजता है.
Credit: ANIआयोग के इस नोटिफिकशन पर छिड़ गया संग्राम
पीसीएस और आरएआरओ परीक्षाओं के लिए 5 नवंबर को तीसरी बार नोटिफिकेशन जारी हुआ. जिसके अनुसार PCS की प्रीलिम्स परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को दो-दो सत्रों में लेने की बात कही गई.
Credit: ANIदो सेशन में परीक्षा
पहला सेशन सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक. दूसरा दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होने वाली है. 41 जिलों में ये परीक्षा आोजित की गई है. होंगे.
Credit: ANIRO/ARO की परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को
RO/ARO की परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को ली जाएगी. 411 पदों को भरा जाएगा. 22 दिसंबर को पहली पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक. दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक. 23 दिसंबर को तीसरी पाली में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक परीक्षा होगी.
Credit: ANIज्यादा अभ्यर्थी के कारण फैसला
19 जून के आदेश का हवाला देते हुए कहा गया है कि एक पाली में 5 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी नहीं हो सकते हैं. इसीलिए ये दो सिफ्ट में परीक्षा ली जा रही है.
Credit: ANIनॉर्मलाइजेशन प्रोसेस से होगी परीक्षा
आयोग ने दो साथ-साथ नॉर्मलाइजेशन को लेकर भी एक नोटिस निकाला. जिसमें दो या अधिक दिनों में होने वाली परीक्षाओं के मूल्यांकन के लिए परसेंटाइल विधि का यूज होगा.
Credit: Pinterestनॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया पर सवाल और बवाल
आयोग के परीक्षा कराने के इस तरीके पर अभ्यर्थियों के बीच बवाल छिड़ गया है.
Credit: ANI