हूतियों ने किसे कहा 'दुष्ट देश'?


Shubhank Agnihotri
2024/03/03 21:47:38 IST

हमला करके डुबो दिया

    यमन के हूती विद्रोहियों ने 18 फरवरी को ब्रिटेन के समुद्री जहाज रूबीमार पर हमला करके डुबो दिया.

Credit: Social Media

सभी जहाजों को बनाएगा निशाना

    इस बीच हूतियों ने कसम खाई है कि वे अदन की खाड़ी से गुजरने वाले सभी ब्रिटिश जहाजों को निशाना बनाएंगे.

Credit: Social Media

नष्ट होते रहेंगे जहाज

    हूतियों ने कहा कि वे अपने हमले नहीं बंद करेंगे और इसी तरह समुद्री जहाजों को नष्ट करते रहेंगे.

Credit: Social Media

उप विदेशमंत्री का बयान

    हूतियों के नेतृत्व वाली सरकार के उप विदेशमंत्री हुसैन अल एजी ने ब्रिटेन को एक दुष्ट देश करार दिया.

Credit: Social Media

लगातार हो रहे हमले

    हूती विद्रोही अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक शिपिंग से गुजरने वाले जहाजों को लगातार निशाना बना रहे हैं.

Credit: Social Media

ब्रिटेन दुष्ट देश

    हुसैन ने एक्स पर लिखा कि ब्रिटेन एक दुष्ट देश है और गाजा में नागरिकों के खिलाफ इजरायल का साथ दे रहा है.

Credit: Social Media

गाजा हमले के खिलाफ अभियान

    हूती विद्रोही गाजा में इजरायली हमलों के खिलाफ सागर में यह अभियान चला रहे हैं.

Credit: Social Media

मंहगे शिपिंग रूट

    हमले के कारण कई कंपनियों को मंहगे शिपिंग रूट के लिए मजबूर होना पड़ा है.

Credit: Social Media
More Stories