इस देश में है दुनिया का सबसे 'भुतहा' होटल
Shubhank Agnihotri
2024/01/14 19:40:59 IST
अजब-गजब फैसलों
दुनिया में नॉर्थ कोरिया नाम का देश अपने अजब-गजब फैसलों के लिए जाना जाता है.
रहस्यमयी इमारत
लेकिन इस देश में एक ऐसी रहस्यमयी इमारत है जो पिरामिड शेप में बनाई गई है.
प्योंगयांग में निर्माण
यह इमारत या होटल नॉर्थ कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में बना है. इसमें कुल 105 कमरे हैं.
रयुगयोंग
नॉर्थ कोरिया में इसे रयुगयोंग कहा जाता है. यह 330 मीटर ऊंचा है.
सबसे खराब इमारत
कई मीडिया रिपोर्ट में इसे मानव इतिहास की सबसे खराब इमारत करार दिया जा चुका है.
इतना आया खर्च
इसको बनाने में करीब-करीब 55 अरब रूपये का खर्चा आया था. .
काम आज तक पूरा नहीं
इसके बारे में कहा जाता है कि इसका काम आज तक पूरा नहीं हो सका है.
प्रयोग में नहीं
इस कारण इसे अभी तक सेवाओं के लिए प्रयोग में नहीं लाया गया है.