दुनिया के इन देशों पर है सबसे ज्यादा कर्जा
Shubhank Agnihotri
2023/11/18 10:47:05 IST
वेनेजुएला इस लिस्ट में पहले पायदान पर है. इस पर जीडीपी का कुल 350 फीसदी कर्जा है.
जापान इस सूची में दूसरे स्थान पर है. इस पर अपनी जीडीपी का कुल 266 फीसदी कर्जा है.
सूडान पर जीडीपी का 259 फीसदी कर्जा है. वह इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर है.
ग्रीस इस लिस्ट में चौथे पायदान पर है. इस पर जीडीपी का 206 फीसदी तक कर्जा है.
लेबनॉन पर जीडीपी का 172 फीसदी कर्जा है. लेबनान पांचवें स्थान पर है.
काबो वर्दे इस सूची में छटे स्थान पर है. इस पर जीडीपी का 157 फीसदी कर्जा है.
इटली पर सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी का 156 फीसदी कर्जा है. यह देश इस सूची में सातवें स्थान पर है
लीबिया पर 155 फीसदी जीडीपी का उधार है.वह आठवें पायदान पर है.
अमेरिका इस सूची में 12वें स्थान पर है. इस पर जीडीपी का कुल 128 फीसदी तक कर्जा है.