दुनिया के सबसे बड़े कैदी मगरमच्छ कैसियस का निधन


India Daily Live
2024/11/03 21:40:23 IST

ऑस्ट्रेलिया में निधन

    दुनिया के सबसे लंबे कैदी मगरमच्छ का ऑस्ट्रेलिया की वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में निधन हो गया.

Credit: X

सबसे लंबा मगरमच्छ

    लगभग 5.5 मीटर लंबे कैसियस को 1980 में कैद में लाया गया था और तब से वह पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ था.

Credit: X

110 साल की जिंदगी

    कैसियस का जन्म 1984 में पापुआ न्यू गिनी में हुआ था और वह 110 साल तक शान से जीया.

Credit: X

कैसे हुई मौत

    विशेषज्ञों के अनुसार, उसकी मृत्यु के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन उसका स्वास्थ्य हाल ही में गिरने लगा था.

Credit: X

कई डॉक्यूमेंट्रीज में मिला स्थान

    कैसियस ने अपनी जिंदगी में अनेक लोगों का दिल जीता, जिसकी वजह से उसे कई किताबों और डॉक्यूमेंट्रीज में स्थान मिला.

Credit: X

बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

    17 फुट लंबा होने के कारण उसने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.

Credit: X

हमेशा याद आएगा कैसियस

    कैसियस एक किंवदंती बन गया है और अब उसकी यादें हमेशा जीवित रहेंगी.

Credit: X
More Stories