इस देश में बनी दुनिया की 3-D मस्जिद, देखें तस्वीरें
India Daily Live
2024/03/15 23:51:28 IST
सऊदी अरब
इस्लामिक देश सऊदी अरब में हाल ही में एक 3 डी मस्जिद बनकर तैयार हुई है.
Credit: Social Media पूरी दुनिया में चर्चा
इस मस्जिद ने नया रिकॉर्ड बना दिया है जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है.
Credit: Social Media 3 डी प्रिंटेड तकनीक
सऊदी के जेद्दा के अल-जवाहरा शहर में दुनिया की पहली 3 डी प्रिंटेड मस्जिद का निर्माण किया गया है.
Credit: Social Media व्यवसायी महिला ने कराया निर्माण
इस मस्जिद का नाम अब्दुल अजीज अब्दुल्ला शरबतली है. इसका निर्माण की लागत एक व्यवसायी महिला वजनात ने उठाई है.
Credit: Social Media पति को श्रद्धांजलि
व्यापारी महिला ने इस मस्जिद का निर्माण कराकर अपने शौहर को श्रद्धांजलि दी है.
Credit: Social Media चीनी फर्म ने किया डिजाइन
मस्जिद को एक चीनी फर्म गुआनली ने 3 -डी प्रिंटेड तकनीक से किया है. इस मस्जिद के निर्माण में डिजाइन पर खासा जोर दिया गया है.
Credit: Social Media दुबई को पीछे छोड़ा
9 महीने से भी कम समय में बनकर तैयार हुई इस मस्जिद ने दुबई की मस्जिद को भी पीछे छोड़ दिया है. इसकी घोषणा पिछले साल की गई थी.
Credit: Social Media