चाहकर भी इन जगहों पर नहीं जा सकती महिलाएं
नहीं सुना तो चलिए हम बताते हैं. यह जगहें ऐसी हैं जहां पर महिलाएं चाहकर भी प्रवेश कर ही नहीं सकती.
Credit: ________________________
माउंट एथोस शायद दुनिया की सबसे अजीब जगह है जहां पर महिला किसी भी फॉर्म में नहीं आ सकती है.
Credit: ________________________
यहां पर साधु रहते हैं उनके मुताबिक महिलाओं के आने से उनकी ज्ञान की यात्रा का मार्ग धीमा हो जाता है.
Credit: ________________________
बर्निंग ट्री क्लब में महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी है. यहां पर दुनिया की मशहूर हस्तियां गोल्फ खेलती हैं और ये सभी पुरुष ही होते हैं.
Credit: ________________________
केरल के सबरीमाला मंदिर 10 से 50 साल की उम्र की महिलाओं का प्रवेश वर्जित है.
Credit: ________________________
माउंट ओमिनी जापान में पवित्र जगह मानी जाती है और महिलाओं की एंट्री इसलिए बैन है क्योंकि ये ऋषियों की जगह मानी जाती है.
Credit: ________________________
असम के पतबौसी सत्र मंदिर में महिलाओं का प्रवेश इसलिए वर्जित है क्योंकि यहां की शुद्धता लोग बरकरार रखना चाहते हैं.
Credit: ________________________
1979 के रेवोल्यूशन के बाद से ईरान में महिलाओं को किसी भी स्पोर्ट्स स्टेडियम में एंट्री बैन हो गई थी. ईरानी सरकार का मानना है कि महिलाओं के लिए पुरुषों को शॉर्ट्स में खेलते हुए देखना ठीक नहीं होता है.
Credit: ________________________
View More Web Stories