100 सालों के बाद भी नहीं हुआ इस नेता का अंतिम संस्कार


India Daily Live
2024/04/22 21:58:25 IST

अंतिम संस्कार

    किसी की मौत के बाद उसके शव का अंतिम संस्कार किया जाता है.

Credit: Social Media

एक शव ऐसा भी

    लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी दुनिया में एक शव ऐसा है जिसका अभी भी अंतिम संस्कार नहीं किया गया है.

Credit: Social Media

मॉस्को की इमारत

    रूस के प्रसिद्ध नेता लेनिन का पार्थिव शरीर उनकी मौत के बाद भी मॉस्को की एक इमारत में रखा गया है.

Credit: Social Media

बॉडी की निगरानी

    लेनिन की डेड बॉडी की साल दर साल निगरानी होती है जिस वजह से वह तरोताजा लगने लगती है.

Credit: Social Media

अब तक क्यों रखा शव?

    इस इमारत में बने म्युजोंलियम में इस शव की दिन रात सुरक्षा की जाती है. सवाल यह है कि आखिर अब तक यह शव क्यों रखा गया है?

Credit: Social Media

उनके दर्शन

    साल 1924 में लेनिन की जब मृत्यु हुई तो उनके अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग आते रहे.

Credit: Social Media

नेताओं का फैसला

    लोगों की भीड़ देखकर रूसी नेताओं को लगा कि अपने नेता का शव सुरक्षित रखना चाहिए.

Credit: Social Media

शव को सुरक्षित रखा

    रूसी वैज्ञानिकों ने उनके शव को बेहतरीन तरीके से सरंक्षित किया है.

Credit: Social Media

रूसी चर्च की मांग

    लेकिन अब रूसी और रूस का चर्च मांग कर रहा है कि लेनिन के शव को दफना देना चाहिए.

Credit: Social Media
More Stories