नेपाल में जानलेवा क्यों हैं एयरपोर्ट, क्यों बार-बार होते हैं हादसे?


India Daily Live
2024/07/24 12:00:27 IST

एयरपोर्ट पर क्रैश हुआ विमान

    एयरपोर्ट पर टेकऑफ के दौरान विमान फिसला और हादसा हो गया.

Credit: Social Media

एयरपोर्ट के पास उठा काला धुंआ

    एयरपोर्ट के पास धुएं का काला गुबार देखा जा रहा है.

Credit: Social Media

घटनास्थल पर पहुंचे लोग

    घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं.

Credit: Social Media

क्यों बार-बार होते हैं ऐसे हादसे

    नेपाल के एयरपोर्ट छोटी और संकरी पहाड़ियों पर बने हैं. वहां टेकऑफ के लिए पर्याप्त रनवे तक नहीं मिल पाता है.

Credit: Social Media

लैंडिंग-टेकऑफ के लिए सेफ नहीं हैं एयरपोर्ट

    एयरपोर्ट इस हद तक सेफ नहीं हैं कि लैंडिंग और टेकऑफ के लिए जगह ही नहीं है.

Credit: Social Media

पायलट कंट्रोल ही नहीं कर पाते प्लेन

    जितनी दूरी में प्लेन कंट्रोल होता, उससे कम ही दूरी यहां मिलता है.

Credit: Social Media

पुराने विमान, खराब ट्रेनिंग ये वजह भी जिम्मेदार

    नेपाल में ज्यादातर विमान आउडेटेड हैं. पायलटों की सही ट्रेनिंग नहीं हो पाती है. ये भी एक वजह है.

Credit: Social Media

पहाड़ियां हैं मुसीबत

    नेपाल की पहाड़ियां मुसीबत हैं. ऊंचे इलाकों में बड़े एयरपोर्ट बनाए भी नहीं जा सकते हैं.

Credit: Social Media

यहां है दुनिया का सबसे खतरनाक एयरपोर्ट

    तेंनजिंग हिलेरी एयरपोर्ट को दुनिया का सबसे खतरनाक एयरपोर्ट का तमगा हासिल है. ये नेपाल में ही है.

Credit: Social Media

हर साल नेपाल में होते हैं विमान हादसे

    नेपाल में हर साल बड़े विमान हादसे होते हैं. साल 2010 से 2023 के बीच ही नेपाल में 12 बड़े विमान हादसे हो चुके हैं.

Credit: Social Media
More Stories