ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले चीन ने बढ़ाई टेंशन!


Khushboo Chaudhary
2024/11/25 12:19:42 IST

चीन की एक और पहल

    एक तरफ दुनिया इस बात का इंतज़ार कर रही है कि अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, आने वाले दिनों में अमेरिका और चीन के रिश्तों को क्या नया आकार देंगे, तो दूसरी तरफ चीन ने लैटिन अमेरिका में अपनी स्थिति को और मज़बूत बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है.

Credit: Social media

एक नया विशाल बंदरगाह

    वहीं अब खबर आ रही है कि डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले ही अमेरिका के दक्षिण में चीन की मदद से एक नया विशाल बंदरगाह बनाया गया है.

Credit: Social media

अमेरिका को पूरी तरह बाईपास किया जा सकता है

    जिसके बाद संभावना जताई जा रही है कि समुद्र के रास्ते होने वाले व्यापार के रास्ते यानी ट्रेड रूट्स पूरी तरह से बदल सकते हैं और उत्तर अमेरिका को पूरी तरह बाईपास किया जा सकता है.

Credit: Social media

कहां बना है बंदरगाह?

    इस सप्ताह पेरू के समुद्रतट पर बने चांके बंदरगाह का उद्घाटन हुआ.

Credit: Social media

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

    इस मौक़े पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग खुद उपस्थित रहे. ये अपने आप में इस बात की तरफ इशारा है कि चीन इसे लेकर कितना गंभीर है. शी जिनपिंग, बीते सप्ताह एशिया पेसिफ़िक आर्थिक सहयोग फ़ोरम (एपेक) की सालाना बैठक के लिए पेरू में थे लेकिन इस दौरान सभी की निगाहें पेरू के चांके बंदरगाह पर लगी थीं.

Credit: Social media

अपना असर बढ़ाने की कोशिश कर रहा चीन

    ये बंदरगाह बताता है कि कैसे चीन उस इलाक़े में अपना असर बढ़ाने की कोशिश कर रहा है जिसे अमेरिका पारंपरिक तौर पर अपने प्रभुत्व के इलाक़े के तौर पर देखता है.

Credit: Social media

खमियाज़ा भुगत रहा अमेरिका

    जानकार कहते हैं कि अमेरिका सालों तक अपने पड़ोसियों और उनकी ज़रूरतों को नज़रअंदाज़ करने का खमियाज़ा भुगत रहा है.

Credit: Social media

कॉस्को शिपिंग ने किया इस बंदरगाह का निर्माण

    3.5 अरब डॉलर के चांके बंदरगाह के निर्माण की योजना का काम चीन की सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी कॉस्को शिपिंग ने किया है.

Credit: Social media

पेरू की राष्ट्रपति

    उद्घाटन के दौरान पेरू की राष्ट्रपति डीना बुलवार्टे की आवाज़ में भी वही उत्साह देखने को मिला. उन्होंने चांके बंदरगाह को वो 'केंद्र बिंदु' बताया जो 'विशाल एशियाई बाज़ार तक पहुंच बनाने के लिए सबसे बड़ा कनेक्शन दे सकेगा.'

Credit: Social media

इस बंदरगाह का किसको मिलेगा फायदा?

    ऐसा नहीं है कि इस बंदरगाह के काम शुरू करने पर, इसका फायदा केवल पेरू को ही मिलेगा. जब ये विशाल बंदरगाह पूरी तरीके़ से काम करना शुरु करेगा तो चिली, इक्वाडोर, कोलंबिया और ब्राज़ील आने-जाने वाला सामान यहां से होकर गुज़रेगा.

Credit: Social media
More Stories