कौन हैं कुवैत के नए शासक शेख मेशाल?
Purushottam Kumar
2023/12/17 14:45:56 IST
कुवैत का नया शासक
शेख नवाफ अल अहमद अल सबा के निधन के बाद कुवैत के नए शासक होंगे शेख मेशाल.
पूर्व शासक का निधन
शेख नवाफ अल अहमद अल सबा ने शनिवार को 86 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है.
कुवैत के नए अमीर
शेख नवाफ अल अहमद अल सबा के निधन के बाद शेख मेशाल कुवैत के नए अमीर होंगे.
शेख मिशाल को जिम्मेदारी
शेख नवाफ अल अहमद अल सबा ने 2021 में ही ज्यादातर जिम्मेदारियां शेख मिशाल को सौंप दी थी.
शेख मेशाल
कुवैत के नए के रूप में जाने जाने वाले शख्स शेख मेशाल का जन्म साल 1940 में हुआ था.
सुरक्षा पदों पर दी है सेवा
शेख अहमद अल-जबर अल-सबा के सातवें बेटे हैं शेख मेशाल. उन्होंने कई अहम सुरक्षा पदों पर सेवा दी है.
1752 से शासन
शेख मेशाल का परिवार का साल 1752 से कुवैत पर शासन कर रहा है.
कुवैती शाही परिवार की संपत्ति
एक रिपोर्ट के अनुसार साल 1991 में कुवैती शाही परिवार की संपत्ति 90 बिलियन अमेरिकी डॉलर आंकी गई थी.
360 बिलियन अमेरिकी डॉलर संपत्ति
बाद में स्टॉक और शेयरों का मूल्य बढ़ा और आज इस परिवार की संपत्ति करीब 360 बिलियन अमेरिकी डॉलर है.