हमास या इजरायल 'तालिबान' की करवट किस ओर


2023/11/19 11:44:33 IST

    गाजा में इजरायली सैन्य बलों का भीषण प्रहार जारी है.

Credit: ________________________

    जंग को लेकर अफगानी सत्ता पर काबिज तालिबान के सर्वोच्च नेता हिबतुल्ला अखुंदजादा खामोश हैं.

Credit: ________________________

    हालांकि इस बीच तालिबान सरकार में कार्यवाहक आंतरिक मामलों के मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी ने इस मसले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

Credit: ________________________

    हक्कानी ने कहा कि हम दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करते हैं. मगर हमारी सहानुभूति मुसलमानों के साथ जरूर है.

Credit: ________________________

    इस बीच तालिबान के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने इजरायल की ओर से गाजा पर हमले की निंदा की है.

Credit: ________________________

    मुजाहिद ने इस बीच अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से संकट का समाधान तलाशने की अपील की है.

Credit: ________________________

    तालिबान फिलिस्तीनियों के समर्थन में अपनी टिप्पणी करता रहा है.

Credit: ________________________

    हालांकि हमास से उसका कोई राजनयिक संबंध नहीं है.

Credit: ________________________

View More Web Stories