खाने में क्या खाते हैं डोनाल्‍ड ट्रंप? जानकर हिल जाएगा दिमाग


Shanu Sharma
2024/11/08 16:20:12 IST

खानपान के शौकिन ट्रंप

    अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने वाले डोनाल्‍ड ट्रंप का खानपान काफी दिलचस्‍प है

Credit: Social Media

शाकाहारी और मांसाहारी

    खान-पीने के शौकीन डोनाल्‍ड ट्रंप को शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह का खाना पसंद करते हैं.

Credit: Social Media

नॉनवेज के शौकिन हैं ट्रप

    डोनाल्‍ड ट्रंप नॉनवेज खाना ज्यादा पसंद करते हैं. इसमें बीफ, मछली और चिकन से बनी डिशेज उन्‍हें खास पसंद है.

Credit: Social Media

Filet-O-Fish

    ट्रंप के डेली रूटीन में मछली शामिल है. वह रोजाना डिनर में Filet-O-Fish खाते हैं. जो एक फ‍िश सैंडविच है.

Credit: Social Media

फ्राइड चिकन

    डोनाल्‍ड ट्रंप को फ्राइड चिकन भी बेहद पसंद है. उनकी कई तस्वीरें KFC में इसे खाते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं.

Credit: Social Media

नॉनवेज सैंडविच

    ट्रंप को नॉनवेज सैंडविच पसंद तो है, लेकिन कहानी में ट्विस्‍ट यह भी है कि वो ब्रेड वाला हिस्‍सा नहीं खाते.

Credit: Social Media

डाइट कोक

    ट्रंप को डाइट कोक भी काफी पसंद है कि वो प्रतिदिन 12 बोतल डाइट कोक पी जाते हैं.

Credit: Social Media
More Stories