फतवे के नियम में बड़ा बदलाव करने जा रहा ये देश


2023/11/11 15:13:42 IST

    मुस्लिम कम्युनिटी में तकनीक को लेकर असमंजस की स्थिति के कारण इस देश को नए नियम बनाने की जरूरत पड़ी है.

Credit: ___________________________

    धर्मगुरुओं के अपने मनमुताबिक फतवा जारी करने की स्थिति बन जाती है.

Credit: ___________________________

    इस तरह के हालातों का सामना यूएई फिलहाल कर रहा है. इसके लिए फतवा काउंसिल का गठन किया गया.

Credit: ___________________________

    फतवों को आमतौर पर कट्ट्ररवादी फैसलों के रूप में जाना जाता है. यह फतवे हालात के ऊपर निर्भर करते हैं.

Credit: ___________________________

    किसी मसले पर बयान देना ही फतवा नहीं होता बल्कि इनके लिए संस्थानों को बनाया जाता है.

Credit: ___________________________

    यूएई फतवा काउंसिल के दूसरे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान साइंटिफिक डेवलेपमेंट्स के लिए एक चार्टर लॉन्च किया है.

Credit: ___________________________

    इस चार्टर में नए टेक डेवलेपमेंट्स,स्वास्थ्य, अंतरिक्ष, कृषि जैसे क्षेत्रों में चुनौतियों से निपटने के तौर तरीके तय किए गए हैं.

Credit: ___________________________

    दो दिन के इस कॉन्फ्रेंस में दुनिया से 50 देशों के प्रतिनिधि और 71 फतवा डिपार्टमेंट के प्रतिनिधियों ने भाग लिया है.

Credit: ___________________________

    इस बैठक में वैज्ञानिकों के लिए धार्मिक गतिविधियों में छूट होने के विषय में बात की गई.

Credit: ___________________________

View More Web Stories