फतवे के नियम में बड़ा बदलाव करने जा रहा ये देश
मुस्लिम कम्युनिटी में तकनीक को लेकर असमंजस की स्थिति के कारण इस देश को नए नियम बनाने की जरूरत पड़ी है.
Credit: ___________________________
धर्मगुरुओं के अपने मनमुताबिक फतवा जारी करने की स्थिति बन जाती है.
Credit: ___________________________
इस तरह के हालातों का सामना यूएई फिलहाल कर रहा है. इसके लिए फतवा काउंसिल का गठन किया गया.
Credit: ___________________________
फतवों को आमतौर पर कट्ट्ररवादी फैसलों के रूप में जाना जाता है. यह फतवे हालात के ऊपर निर्भर करते हैं.
Credit: ___________________________
किसी मसले पर बयान देना ही फतवा नहीं होता बल्कि इनके लिए संस्थानों को बनाया जाता है.
Credit: ___________________________
यूएई फतवा काउंसिल के दूसरे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान साइंटिफिक डेवलेपमेंट्स के लिए एक चार्टर लॉन्च किया है.
Credit: ___________________________
इस चार्टर में नए टेक डेवलेपमेंट्स,स्वास्थ्य, अंतरिक्ष, कृषि जैसे क्षेत्रों में चुनौतियों से निपटने के तौर तरीके तय किए गए हैं.
Credit: ___________________________
दो दिन के इस कॉन्फ्रेंस में दुनिया से 50 देशों के प्रतिनिधि और 71 फतवा डिपार्टमेंट के प्रतिनिधियों ने भाग लिया है.
Credit: ___________________________
इस बैठक में वैज्ञानिकों के लिए धार्मिक गतिविधियों में छूट होने के विषय में बात की गई.
Credit: ___________________________
View More Web Stories