मोहनजोदड़ो की खुदाई में मिला 'खजाना', रहस्यों से उठेगा पर्दा


2023/11/18 19:05:12 IST

मोहनजोदड़ो के रहस्य से उठेगा पर्दा

    मोहनजोदड़ो का शाब्दिक अर्थ होता है मुर्दों का टीला. इसका क्षेत्र भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान तक फैला है.

Credit: ________________________

मोहनजोदड़ो के रहस्य से उठेगा पर्दा

    मोहनजोदड़ो में खुदाई के दौरान पाकिस्तानी मजदूरों को तांबे का सिक्कों से भरा खजाना मिला है.

Credit: ________________________

मोहनजोदड़ो के रहस्य से उठेगा पर्दा

    पुरातत्वविदों का कहना है कि इसकी जांच में इस सभ्यता के रहस्य पर से पर्दा हटेगा.

Credit: ________________________

मोहनजोदड़ो के रहस्य से उठेगा पर्दा

    मोहनजोदड़ो की एक साइट के पास की दीवार ढह गई थी. मजदूर इसकी खुदाई कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें तांबे के सिक्कों से भरा एक बर्तन मिला.

Credit: ________________________

मोहनजोदड़ो के रहस्य से उठेगा पर्दा

    जांच टीम ने सिक्कों से भरे बर्तन को लैब में भेज दिया है. सिक्कों पर किसी भाषा में कुछ लिखा हुआ है.

Credit: ________________________

मोहनजोदड़ो के रहस्य से उठेगा पर्दा

    सिक्कों को जमीन से निकालना काफी चुनौतीपूर्ण था. ये सिक्के कई रहस्यों से पर्दा हटा सकते हैं.

Credit: ________________________

मोहनजोदड़ो के रहस्य से उठेगा पर्दा

    मोहनजोदड़ो और हड़प्पा शहर सिंधु धाटी सभ्यता के सबसे उन्नत और विकसित नगरर थे. यहां पर खुदाई में पक्की सड़कें, स्नानागार और पक्की नालियां मिली हैं.

Credit: ________________________

मोहनजोदड़ो के रहस्य से उठेगा पर्दा

    साल 1980 में मोहनजोदड़ो को यूनेस्को ने इसे विश्व धरोहर की सूची में शामिल किया गया था.

Credit: ________________________

View More Web Stories