दुनिया के इस देश में नहीं है कोई ट्रैफिक सिग्नल फिर भी नहीं लगता जाम


2023/11/16 09:58:48 IST

    ट्रैफिक सुचारु रूप से चलता रहे इसलिए ट्रैफिक सिग्नल्स का इस्तेमाल होता है.

Credit: ___________________________

    मगर भारत के पड़ोस में एक ऐसा देश है जहां कोई ट्रैफिक सिग्नल नहीं है.

Credit: ___________________________

    इस देश का नाम भूटान है. यहां कोई भी ट्रैफिक सिग्नल नहीं हैं.

Credit: ___________________________

    भूटान की पहाड़ियों में ड्राइव करना कोई एडवेंचर से कम नहीं है.

Credit: ___________________________

    हालांकि, भूटान में ड्राइव करते समय वाहनों की गति को धीमा रखा जाता है.

Credit: ___________________________

    इसलिए यहां पर ट्रैफिक लाइट की आवश्यकता नहीं होती है.

Credit: ___________________________

    यहां पर जाम की भी समस्या नहीं देखी जाती है.

Credit: ___________________________

    यहां की सड़कों को इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि जाम न लगे.

Credit: ___________________________

    ट्रैफिक पुलिस ही यहां पर ट्रैफिक सिग्नल की तरह काम करती है.

Credit: ___________________________

View More Web Stories