अमेरिकी चुनाव में इन 6 भारतीयों ने लहराया जीत का परचम


India Daily Live
2024/11/06 20:59:10 IST

ट्रंप की धमाकेदार जीत

    अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की धमाकेदार जीत हुई है.

Credit: Social Media

6 भारतीयों की जीत

    उन्होंने डेमोक्रेट के कमला हैरिस को हराकर राष्ट्रपति का चुनाव जीता. अमेरिका में इस बार 6 भारतीयों ने भी जीत का परचम लहराया है.

Credit: Social Media

कौन हैं यूएस में चुनाव जीतने वाले 6 भारतीय

    आइए जानते हैं कि वो कौन से 6 भारतीय हैं जिन्होंने अमेरिकी चुनाव में जीत हासिल की.

Credit: Social Media

अमी बेरा

    कैलिफोर्निया जिला 6 से डेमोक्रेट के भारतीय मूल के उम्मीदवार रहे अमी बेरा ने जीत हासिल की.

Credit: Social Media

राजा कृष्णमूर्ति

    इलिनोइस जिला 6 से डेमोक्रेट के भारतीय मूल के उम्मीदवार राजा कृष्णमूर्ति ने चुनाव जीता.

Credit: Social Media

रो खन्ना

    कैलिफोर्निया जिला 17 से डेमोक्रेट के रो खन्ना ने जीत हासिल की. वह भी भारतीय मूल के हैं.

Credit: Social Media

प्रमिला जयपाल

    वाशिंगटन जिला 7 से भारतीय मूल की प्रमिला जयपाल ने जीत हासिल की.

Credit: Social Media

थानेदार

    मिशिगन जिला 13 से भारतीय मूल के थानेदार ने जीत का परचम लहराया.

Credit: Social Media

सुहास सुब्रमण्यम

    वहीं, वर्जीनिया जिले से भारतीय मूल के सुहास सुब्रमण्यम ने जीत हासिल की.

Credit: Social Media
More Stories