भारत के दुश्मनों की पाकिस्तान में खुद रही कब्र
कभी आतंकियों के लिए सबसे सुरक्षित देश था पाकिस्तान लेकिन आज आतंकियों के लिए कब्रगाह बनता हुआ दिखाई दे रहा है.
Credit: ___________________________
पाकिस्तान में पिछले कुछ महीनों से आतंकियों की लगातार हत्याएं हो रही है.
Credit: ___________________________
पाकिस्तान के बाजौर में आज लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अकरम गाजी की हत्या कर दी गई है.
Credit: ___________________________
अकरम गाजी अक्सर भारत के खिलाफ जहर उगलता रहता था. 2018 से 2020 तक अकरम ने लश्कर भर्ती सेल का नेतृत्व भी किया था.
Credit: ___________________________
इससे पहले रविवार को सुंजवान आतंकी हमले के मास्टरमाइंड ख्वाजा शाहिद की हत्या कर दी गई थी.
Credit: ___________________________
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास ख्वाजा शाहिद का कटा हुआ सर मिला था.
Credit: ___________________________
सितंबर में पीओके के रावलकोट में लश्कर कमांडर रियाज अहमद की हत्या कर दी गई थी.
Credit: ___________________________
लश्कर कमांडर रियाज अहमद पीओके में लश्कर की भर्ती का काम संभाल रहा था.
Credit: ___________________________
मई में लाहौर में परमजीत सिंह पंजवार की हत्या उनके घर के बाहर गोली मारकर कर दी गई थी.
Credit: ___________________________
View More Web Stories