भारत के दुश्मनों की पाकिस्तान में खुद रही कब्र


2023/11/10 08:37:33 IST

    कभी आतंकियों के लिए सबसे सुरक्षित देश था पाकिस्तान लेकिन आज आतंकियों के लिए कब्रगाह बनता हुआ दिखाई दे रहा है.

Credit: ___________________________

    पाकिस्तान में  पिछले कुछ महीनों से आतंकियों की लगातार हत्याएं हो रही है.

Credit: ___________________________

    पाकिस्तान के बाजौर में आज लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अकरम गाजी की हत्या कर दी गई है.

Credit: ___________________________

    अकरम गाजी अक्सर भारत के खिलाफ जहर उगलता रहता था. 2018 से 2020 तक अकरम ने लश्कर भर्ती सेल का नेतृत्व भी किया था.

Credit: ___________________________

    इससे पहले रविवार को सुंजवान आतंकी हमले के मास्टरमाइंड ख्वाजा शाहिद की हत्या कर दी गई थी.

Credit: ___________________________

    पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास ख्वाजा शाहिद का कटा हुआ सर मिला था.

Credit: ___________________________

    सितंबर में पीओके  के रावलकोट में लश्कर कमांडर रियाज अहमद की हत्या कर दी गई थी.

Credit: ___________________________

    लश्कर कमांडर रियाज अहमद पीओके में लश्कर की भर्ती का काम संभाल रहा था.

Credit: ___________________________

    मई में लाहौर में परमजीत सिंह पंजवार की हत्या उनके घर के बाहर गोली  मारकर कर दी गई थी.

Credit: ___________________________

View More Web Stories