स्पेस का टेम्परेचर जान हो जाएंगे हैरान
Shubhank Agnihotri
2023/11/19 09:07:12 IST
क्या आप अंतरिक्ष के तापमान के बारे में जानते हैं.
आपको बता दें कि यह तापमान फारेनहाइट या सेल्सियस में नहीं बल्कि केल्विन में पता लगाया जाता है.
साइंटिस्ट्स के अनुसार, अंतरिक्ष में हर समय तापमान शून्य केल्विन या इससे भी कम होता है.
शून्य केल्विन का अर्थ होता है - 273 डिग्री सेल्सियस.
फॉरेनहाइट में यदि इसे मापेंगे तो यह होगा - 459 डिग्री फॉरेनहाइट होगा.
अंतरिक्ष के तापमान कम होने के पीछे बड़ी वजह है. इसका कारण है कि यहां पर किसी गैस के पार्टिकल्स का न होना.
अंतरिक्ष में गर्मी रेडिएशन के जरिए पैदा होती है.
अंतरिक्ष में जाने पर आपके शरीर की गर्मी समय के साथ कम हो जाएगी.
अंतरिक्ष में किसी प्रकार की कोई हलचल नहीं होती है.