सऊदी अरब से 'गाजा' को मिलेगा खजाना!


Shubhank Agnihotri
2023/11/04 13:57:13 IST

    इसके लिए प्रिंस सलमान और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने फिलिस्तीनियों की मदद के लिए एक कैंपेन शुरू किया है.

    इस कैंपेन में 50 मिलियन सऊदी रियाल यानी 110 करोड़ रूपये भारतीय रूपयों से ज्यादा के डोनेशन के साथ शुरू किया है.

    के के एस रिलीफ की एडवाइजर ने कहा कि एजेंसी के साहम प्लेटफॉर्म और साहम एप के जरिए फंड रिलीज किये जाएंगे.

    दि ग्रैंड मुफ्ती शेख अब्दुलअजीज ने लोगों से बड़ी मात्रा में इस कैंपेन में हिस्सा लेने को कहा है.

    इस कैंपेन के तहत अभी तक 70 हजार से ज्यादा लोगों ने भाग लिया है.

    इन लोगों ने 140 करोड़ रुपये से ज्यादा डोनेशन किया है.

    गाजा में हो रही हिंसा पर रोक लगाने के लिए रियाद में अरब शिखर सम्मेलन का आयोजन होगा.

More Stories