ये हैं दुनिया के सबसे गरीब देश, ऐसे दिखते हैं लोग
Purushottam Kumar
2023/11/09 08:15:22 IST
गरीबी इतनी है कि इन देशों में लोगों को आसानी से दो वक्त की रोटी भी नहीं मिलती है.
आईए जानते हैं दुनिया के सबसे गरीब देशों के बारे में और यहां के लोगों के जीवन के बारे में.
बुरुंडी
बुरुंडी दुनिया का सबसे गरीब देश हैं. इस देश में लगभग 12 मिलियन लोग रहते हैं, जिनमें से 90 फीसदी लोग कृषि पर निर्भर हैं.
मध्य अफ्रीकी गणराज्य
इस देश में सत्ता पर कई बार हुए उथल-पुथल ने देश को बर्बाद कर दिया. इस देश की प्रति व्यक्ति ग्रॉस नेशनल इनकम 54,921 के आसपास है.
डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो
प्राकृतिक संसाधनों का भंडार होने के बाद भी यह देश बेहद गरीब है. गृह युद्ध इस देश के लिए आम बात है जिसके चलते भारी संख्या में लोगों को अपना देश छोड़ कर भागना पड़ा.
नाइजर
इस देश की 80 फीसदी आबादी बिना बिजली, हॉस्पिटल और मूलभूत सुविधाओं के रहती है.
मलावी
गरीब देशों की लिस्ट में मलावी पांचवें नंबर पर है. यहां की 70 फीसदी से ज्यादा आबादी रोज 170 रुपए से भी कम में गुजारा करती है.
लाइबेरिया
लाइबेरिया में 2003 से पहले तक गृह युद्ध चल रहा था. इस देश की अर्थव्यवस्था खोखली हो चुकी है.