इन देशों में चलते हैं प्लास्टिक के नोट


2023/11/14 13:11:37 IST

    मगर छह देशों ने अपने सारे नोटों को प्लास्टिक के नोटों में बदल दिया है.

Credit: ___________________________

    समय में बदलाव के साथ ही मुद्राओं में भी बदलाव होता रहा है.

Credit: ___________________________

    इसी कारण अब प्लास्टिक नोटों का भी चलन शुरू हो गया है.

Credit: ___________________________

    ये नोट कागज की तुलना में ढाई गुना ज्यादा चलते हैं.

Credit: ___________________________

    ये नोट नमी और डर्ट से दूर रहते हैं. इनकी नकल करना भी काफी मुश्किल है.

Credit: ___________________________

    इस लिस्ट में कई देशों के नाम शामिल है.

Credit: ___________________________

    ऑस्ट्रेलिया में प्लास्टिक की मुद्रा चलन में है.

Credit: ___________________________

    रोमानिया में भी प्लास्टिक मुद्रा का इस्तेमाल होता है.

Credit: ___________________________

    इस सूची में न्यूजीलैंड भी शामिल है जहां प्लास्टिक करेंसी प्रचलन में है.

Credit: ___________________________

View More Web Stories