अमेरिका के लिए कितना इंपॉर्टेंट है 'पनामा नहर'? ट्रंप करना चाह रहे कब्जा
Kamal Kumar Mishra
2024/12/23 10:53:59 IST
दो महासागरों को जोड़ता है पनामा
पनामा नहर दुनिया के दो महासागरों, अटलांटिक और पैसिफिक महासागर को जोड़ता है, जिससे व्यापार के मार्ग में दूरी कम होती है और समय की बचत होती है.
Credit: Pinterestपैसे की बचत
नहर के माध्यम से जहाजों को एशिया और यूरोप के बीच यात्रा करने के लिए अफ्रीका के दक्षिणी सिरे के चारों ओर नहीं जाना पड़ता, जिससे व्यापारिक लागत कम होती है.
Credit: Pinterestअर्थव्यवस्था पर असर
पनामा नहर से होने वाली आय पनामा के लिए महत्वपूर्ण है. यह नहर दुनिया के सबसे व्यस्त समुद्री मार्गों में से एक है.
Credit: Pinterestअमेरिका के लिए खास
अमेरिका का 14 फीसदी व्यापार पनामा से होता है. अमेरिका के लिए यह नबर काफी महत्वपूर्ण है.
Credit: Pinterestचीन का प्रभाव
पनामा नहर पर नियंत्रण रखने से अमेरिका चीन जैसे देशों के बढ़ते प्रभाव का मुकाबला कर सकता है, जो इस मार्ग का उपयोग कर अपनी व्यापारिक पहुंच बढ़ा रहे हैं.
Credit: Pinterestसेना के लिए भी खास
पनामा नहर सैन्य और परिवहन उद्देश्यों के लिए भी महत्वपूर्ण है. यदि अमेरिका इसे नियंत्रित करता है, तो उसे अपनी सैन्य और रणनीतिक योजनाओं में लाभ हो सकता है.
Credit: Pinterestपर्यावरणीय और सामाजिक असर
पनामा नहर पर किसी भी प्रकार का राजनीतिक या वाणिज्यिक नियंत्रण पर्यावरण और पनामा के समाज पर असर डाल सकता है.
Credit: Pinterestपश्चिमी दुनिया में मजबूती
पनामा नहर पर कब्जा करने से अमेरिका का पश्चिमी दुनिया में शक्ति संतुलन मजबूत हो सकता है, जिससे व्यापार के लिए नीतियों को नियंत्रित किया जा सके.
Credit: Pinterest