समुद्र में सुनामी लाएगा तानाशाह का 'हेइल', अमेरिका घबराया!


Shubhank Agnihotri
2024/01/21 18:11:43 IST

दुश्मनों में खौफ

    उत्तर कोरिया ने ऐसे हथियार परमाणु हथियार का प्रदर्शन किया है जिससे दुश्मनों में खौफ है.

दुश्मन के इलाके में सुनामी

    किम का यह हथियार दुश्मन के इलाके में सुनामी ला सकता है.

रूस के पोसाइडन से तुलना

    तानाशाह के इस हथियार की तुलना रूस के पोसाइडन से की जा रही है.इससे पूरा यूरोप डरता है.

परमाणु ड्रोन का परीक्षण

    रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर कोरिया ने पानी के अंदर परमाणु ड्रोन का परीक्षण किया है.

हेइल-5-23 का परीक्षण

    उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने कहा कि पूर्वी सागर में हमने अंडरवाटर परमाणु हथियार सिस्टम हेइल-5-23 का परीक्षण किया है.

पहले से निर्धारित पथ पर

    उत्तर कोरिया का यह हथियार अपने पहले से निर्धारित पथ पर चल सकता है. इसके अलावा परमाणु वॉरहेड ले जाने में सक्षम है.

Credit: Pexels

अमेरिका घबराया

    कहा जा रहा है कि उत्तर कोरिया ने यह हथियार अपने सबसे बड़े दुश्मन अमेरिका से निपटने के लिए बनाया है.

अमेरिका सतर्क

    तानाशाह के इस हथियार से अमेरिका सतर्क रहेगा और अपने युद्धपोतों को नॉर्थ कोरिया के नजदीक भेजने से बचेगा.

More Stories