उत्तर कोरिया का नया हथियार M2020 टैंक, किम जोंग उन ने दी झलक
Ritu Sharma
2025/05/23 14:42:56 IST
किम जोंग उन ने किया व्यक्तिगत निरीक्षण
उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन ने राजधानी प्योंगयांग में M2020 टैंक (2025 मॉडल) का खुद निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने इसकी मारक क्षमता की तारीफ की.
Credit: Social Mediaरिमोट कंट्रोल मिसाइल सिस्टम से लैस
नई तकनीक के साथ टैंक में रिमोट-ऑपरेटेड मिसाइल लॉन्चर जोड़े गए हैं, जिससे बिना चालक भी दुश्मन को टारगेट किया जा सकता है.
Credit: Social Mediaउन्नत सुरक्षा कवच और सेंसर सिस्टम
इस मॉडल में मल्टी-लेयर आर्मर, नाइट विजन और एंटी-ड्रोन डिटेक्शन सिस्टम जैसे हाईटेक फीचर्स शामिल हैं, जो इसे आधुनिक युद्ध के लिए तैयार बनाते हैं.
Credit: Social Mediaहाई मोबिलिटी और ऑटोमेटेड कंट्रोल
M2020 अब पहले से अधिक तेज़ और लचीला है. इसमें स्वचालित कंट्रोल सिस्टम है जो ड्राइवर की जरूरत को कम करता है.
Credit: Social Mediaसाइबर-वॉरफेयर से सुरक्षित
इस टैंक में ऐसे सुरक्षा उपाय किए गए हैं जो इसे साइबर हमलों से सुरक्षित रखते हैं. यह दुश्मन के हैकिंग प्रयासों को नाकाम करता है.
Credit: Social Mediaकिम की सैन्य विस्तार नीति का हिस्सा
यह टैंक किम जोंग उन की उस रणनीति का हिस्सा है जिसके तहत वह उत्तर कोरिया की सैन्य क्षमता को वैश्विक स्तर पर स्थापित करना चाहते हैं.
Credit: Social Mediaअंतरराष्ट्रीय समुदाय में चिंता
इस सैन्य प्रदर्शन से अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान जैसे देशों में चिंता बढ़ी है. विश्लेषक इसे क्षेत्रीय अस्थिरता बढ़ाने वाला कदम मान रहे हैं.
Credit: Social Media