अमेरिका और ब्रिटेन से कहीं ज्यादा अमीर था ये द्वीपीय देश, अब क्यों हुए ऐसे हालात


Babli Rautela
2024/11/25 11:36:38 IST

टापू देश नाउरू

    दुनिया का सबसे छोटा टापू देश नाउरू, एक वक्त में अपनी समृद्धि के लिए जाना जाता था.

Credit: Social Media

सबसे छोटा स्वतंत्र गणराज्य

    नाउरू 21 वर्ग किलोमीटर में फैला विश्व का सबसे छोटा स्वतंत्र गणराज्य और दुनिया में सिर्फ एकमात्र ऐसा गणतांत्रिक राष्ट्र है

Credit: Social Media

दूसरे स्थान पर आय

    यह देश प्रति व्यक्ति आय में दुनिया में दूसरे स्थान पर था.

Credit: Social Media

अति दोहन ने डूबी अर्थव्यवस्था

    फास्फेट खनन ने इसे अचानक अमीर बनाया, लेकिन अति दोहन ने अर्थव्यवस्था को डुबा दिया.

Credit: Social Media

3,000 साल पहले बसा था देश

    3,000 साल पहले माइक्रोनेशियन्स और पॉलिनेशियन्स ने इसे बसाया था.

Credit: Social Media

'सुखद द्वीप'

    नॉरू को 'सुखद द्वीप' भी कहते हैं, क्योंकि यहां के लोग आराम से सुख-चैन से जिंदगी गुजार रहे हैं.

Credit: Social Media

कंट्री दैट ऐट इटसेल्फ

    इसे 'कंट्री दैट ऐट इटसेल्फ' के नाम से भी जाना जाता है.

Credit: Social Media
More Stories