इन देशों में होते हैं सबसे ज्यादा 'सुसाइड'


Shubhank Agnihotri
2023/11/20 10:13:06 IST

    रिपोर्ट के अनुसार, यह देश लिसोटो है. यहां एक लाख लोगों में से 72.4 लोग सुसाइड करते हैं.

    इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर गुयाना है. इस देश में प्रति एक लाख लोगों पर 40.3 लोग सुसाइड करते हैं.

    इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर इस्वातिनी है. यहां प्रति एक लाख लोगों पर 29.4 लोग सुसाइड करते हैं.

    चौथे स्थान पर साउथ कोरिया है. यहां 28.6 लोग प्रति लाख लोगों में सुसाइड करते हैं.

    किरिबाती इस लिस्ट में 5वें नंबर पर है. प्रति एक लाख लोगों पर यहां 28.3 लोग सुसाइड करते हैं.

    माइक्रोनेशिया इस सूची में छटे स्थान पर है. यहां यह संख्या प्रति एक लाख लोगों पर 28.2 है.

    लिथुआनिया में प्रति एक लाख लोगों पर 26.2 लोग सुसाइड करते हैं.

    शक्तिशाली देश रूस इस सूची में 9वें पायदान पर है. यहां प्रति एक लाख लोगों पर 25.1 लोग सुसाइड करते हैं.

More Stories