यह है दुनिया का सबसे महंगा होटल...एक रात का किराया जान हो जाएंगे हैरान
Shubhank Agnihotri
2023/11/08 08:46:58 IST
लेकिन क्या आप दुनिया के सबसे महंगे होटल के बारे में जानते हैं?
यह होटल दुबई में है और इसका नाम एटलांटिस द रॉयल है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस होटल में एक दिन ठहरने का औसतन खर्च लगभग 83 लाख रुपये है.
इस होटल से अरब सागर और दुबई स्काइलाइन का शानदार नजारा दिखाई देता है.
इस होटल में मेहमानों के लिए मूवी थिएटर की सुविधा दी गई है.
इसमें गेस्ट्स को रूम के अलावा चार बेडरूम भी दिए जाते हैं.
इसमें डायनिंग रूम और कॉन्फ्रेंस रूम भी मौजूद होता है.
इस होटल में गेस्ट्स को इनडोर और आउटडोर किचन की सुविधा भी मिलती है.