दुश्मनों का काल साबित होगा मर्कवा टैंक, क्या है खासियत


2023/11/14 16:56:37 IST

Second Brahmastra

    मर्कवा टैंक को दूसरा ब्रह्मास्त्र भी कहते हैं. जो अपना प्रभाव इजराइल हमास युद्ध में दिखा रहा है.

Credit: _____________________

Blowing the Terrorists Like Gunpowder.

    मर्कवा टैंक ने गाजा में हमास के आतंकियों को बारूद सा उड़ा रहा है.

Credit: _____________________

Equipped with AI and Radar System

    मर्कवा टैंक पूरी तरह से स्वदेशी है, इसे मर्कवा मार्क 5 या बराक भी कहते हैं. ये पूरी तरह से AI और रडार सिस्टम से लैस है.

Credit: _____________________

Backbone of Israel

    मर्कवा टैंक को इजराइल की रीढ़ कहा जाता है. यह टैंक रेत और शहरी इलाकों में बड़े आराम से चलने में सक्षम है.

Credit: _____________________

Main Weapon

    मर्कवा टैंक का मुख्य हथियार 120MM की MG253 स्मूथबोर टैंक कैनन है. यह 48 राउंड गोले को ले जा सकती है.

Credit: _____________________

Israel Made

    इस टैंक को इजरायली रक्षा मंत्रालय के मर्कवा और बख्तरबंद लड़ाकू वाहन डिवीजन में विकसित किया गया था. जिसके ज्यादातर पार्ट्स इजरायल में निर्मित हैं.

Credit: _____________________

Merkava Tank

    मर्कवा टैंक को चलाने के लिए कुल चार लोगों की जरूरत होती है. इसमें एक कमांडर, एक गनर, एक ड्राइवर और एक लोडर शामिल होता है.

Credit: _____________________

View More Web Stories