टैरिफ जंग में मीम वॉर, चीन ने अमेरिका को बनाया निशाना


Ritu Sharma
2025/04/11 09:34:16 IST

टैरिफ वॉर बना मीम्स वॉर

    अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते टैरिफ तनाव ने अब सोशल मीडिया पर नया रूप ले लिया है. चीन के लोग अब मीम्स के जरिए अमेरिका की नीतियों का मजाक उड़ा रहे हैं.

Credit: Social Media

सुपरहीरो बने मजदूर

    वायरल हो रहे मीम्स में कैप्टन अमेरिका को कपड़ों की फैक्ट्री में, हल्क को जूते सिलते, बैटमैन को फोन असेंबल करते और स्पाइडर-मैन को मजदूर की तरह काम करते दिखाया जा रहा है.

फैक्ट्रियां फिर से खुलीं, लेकिन मजदूर कहां?

    मीम्स में दिखाया गया है कि टैरिफ के कारण अमेरिका अब अपना प्रोडक्शन खुद कर रहा है, लेकिन उसके पास हुनरमंद लोग नहीं हैं.

Credit: Social Media

आम अमेरिकियों की हालत पर तंज

    एक मीम में एक भारी-भरकम अमेरिकी नागरिक को आलसी अंदाज में फैक्ट्री में काम करते दिखाया गया है. इसका संदेश साफ है - अमेरिका को मैन्युफैक्चरिंग में दिक्कत आ रही है.

Credit: Social Media

ट्रंप और मस्क भी नहीं बचे

    एक वायरल मीम में डोनाल्ड ट्रंप, एलन मस्क और अमेरिकी उपराष्ट्रपति को जूते बनाते हुए दिखाया गया है. यह चीन की तरफ से कटाक्ष है.

Credit: Social Media

चीन का करारा जवाब – 85% टैरिफ

    अमेरिका ने चीन से आने वाले उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाकर 145% कर दिया है. जवाब में चीन ने 85% टैरिफ लागू कर दिया.

Credit: Social Media

मीम्स बन रहे हथियार

    चीन के सोशल मीडिया यूजर्स ने इस बार मीम्स को हथियार बना लिया है. अमेरिका की नीतियों पर सवाल उठाने के साथ-साथ वे मजाकिया अंदाज में पूरी दुनिया को टैरिफ वॉर का दूसरा पहलू दिखा रहे हैं.

Credit: Social Media
More Stories