समंदर की गहराई में छिपा रहस्यमय शहर, देखें


2023/11/20 18:47:59 IST

समंदर में रहस्यमय शहर

    माना जाता है कि समुद्र में कई प्राचीन शहर भी डूबे हुए हैं, जो आजतक मिले ही नहीं.

Credit: _____________________

समंदर में रहस्यमय शहर

    कभी-कभी समंदर के नीचे कुछ ऐसा मिल जाता है जो ना सिर्फ आम लोगों को बल्कि वैज्ञानिकों को भी हैरान कर देता है.

Credit: _____________________

समंदर में रहस्यमय शहर

    अब ऐसी ही लॉस्ट सिटी को लेकर चर्चा है. ये मध्य अटलांटिक रिज के पास गहरे समुद्र में स्थित है.

Credit: _____________________

समंदर में रहस्यमय शहर

    इस रहस्यमय शहर को हाइड्रोथर्मल फील्ड लॉस्ट सिटी के नाम से जाना जाता है, जो कि एक विशालकाय पहाड़ है.

Credit: _____________________

समंदर में रहस्यमय शहर

    ये शहर समुद्र में 700 मीटर की गहराई पर है. वैसे तो इसकी खोज साल 2000 में की गई थी, लेकिन ये आज भी ये आश्चर्यों से भरी है.

Credit: _____________________

समंदर में रहस्यमय शहर

    वैज्ञानिकों का कहना है कि इस ‘लॉस्ट सिटी’ में हजारों सालों से जीवन फल-फूल रहा है.

Credit: _____________________

समंदर में रहस्यमय शहर

    यहां घोंघे और क्रस्टेशियंस समेत कई प्रकार के जीव रहते हैं. ऑक्सीजन तो है नहीं, लेकिन हाइड्रोजन और मीथेन जैसी गैसें यहां रहने वाले सूक्ष्म जीवों को जिंदा रखने में मदद करती हैं.

Credit: _____________________

View More Web Stories