90 साल बाद फिर कैमरे में कैद हुआ 'महादैत्य', देखें
Amit Mishra
2023/11/13 19:39:32 IST
लोग करते हैं दावा
दुनिया में ऐसी कई जगहें हैं, जहां रहने वाले लोग अलग-अलग तरह के दावे करते रहते हैं.
अक्सर सामने आती हैं ये बातें
एलियंस और यूएफओ को देखे जाने की घटनाएं तो अक्सर ही सामने आती रहती हैं.
समंदर का रहस्य
समुद्र में भी रहने वाले भयानक और रहस्यमय जीवों को देखने का दावा अक्सर लोग करते ही रहते हैं.
इस झील में रहता है भयानक झील
ऐसा ही एक भयानक जीव स्कॉटलैंड के लोच नेस झील में भी रहता है, जिसे लोग 'लोच नेस मॉन्स्टर' कहते हैं.
पहली बार कैमरे में किया गया था कैद
दावा है कि पहली बार साल 1933 में 'लोच नेस मॉन्स्टर' को कैमरे में कैद किया गया था.
एक बार फिर किया गया दावा
अब एक बार फिर 90 साल बाद एक ड्रोन फुटेज में इस भयानक दैत्य को देखे जाने का दावा किया जा रहा है.
क्या हुआ था
रिचर्ड मावर नाम के एक शख्स का दावा है कि उसने लोच नेस झील के ऊपर अपना ड्रोन उड़ाया था तो उसने 'मॉन्स्टर' को पानी में तैरते हुए देखा था.
हैरान हैं लोग
इस रहस्यमय जीव ने दुनियाभर के लोगों को आश्चर्यचकित किया है. कई बार खोजी अभियान भी चलाए जा चुके हैं.