90 साल बाद फिर कैमरे में कैद हुआ 'महादैत्य', देखें
लोग करते हैं दावा
दुनिया में ऐसी कई जगहें हैं, जहां रहने वाले लोग अलग-अलग तरह के दावे करते रहते हैं.
Credit: ________________________
अक्सर सामने आती हैं ये बातें
एलियंस और यूएफओ को देखे जाने की घटनाएं तो अक्सर ही सामने आती रहती हैं.
Credit: ________________________
समंदर का रहस्य
समुद्र में भी रहने वाले भयानक और रहस्यमय जीवों को देखने का दावा अक्सर लोग करते ही रहते हैं.
Credit: ________________________
इस झील में रहता है भयानक झील
ऐसा ही एक भयानक जीव स्कॉटलैंड के लोच नेस झील में भी रहता है, जिसे लोग लोच नेस मॉन्स्टर कहते हैं.
Credit: ________________________
पहली बार कैमरे में किया गया था कैद
दावा है कि पहली बार साल 1933 में लोच नेस मॉन्स्टर को कैमरे में कैद किया गया था.
Credit: ________________________
एक बार फिर किया गया दावा
अब एक बार फिर 90 साल बाद एक ड्रोन फुटेज में इस भयानक दैत्य को देखे जाने का दावा किया जा रहा है.
Credit: ________________________
क्या हुआ था
रिचर्ड मावर नाम के एक शख्स का दावा है कि उसने लोच नेस झील के ऊपर अपना ड्रोन उड़ाया था तो उसने मॉन्स्टर को पानी में तैरते हुए देखा था.
Credit: ________________________
हैरान हैं लोग
इस रहस्यमय जीव ने दुनियाभर के लोगों को आश्चर्यचकित किया है. कई बार खोजी अभियान भी चलाए जा चुके हैं.
Credit: ________________________
View More Web Stories