जिनपिंग की कार 'लिमोजिन' देख दीवाने हुए प्रेसिडेंट बाइडन


Shubhank Agnihotri
2023/11/21 11:54:46 IST

    इस दौरान बाइडन चीनी राष्ट्रपति की कार लिमोजिन को देख काफी प्रभावित हुए. उन्होंने उनकी कार की बेहद तारीफ की.

    बाइडन ने जिनिपंग की कार की तुलना अपनी कार द बीस्ट से की.

    चीनी राष्ट्रपति की कार एक बुलेटप्रूफ लिमोजिन है, जिसे होंगकी N701 कहा जाता है.

    चीनी राष्ट्रपति की कार दुनिया की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है.

    शी जिनपिंग की N701 कार को रेड फ्लैग भी कहा जाता है. यह चीन की साम्यवादी विचारधारा को प्रदर्शित करता है.

    जिनपिंग की इस कार पर रासायनिक हमले का कोई असर नहीं होता है. यह चीन की सबसे महंगी कारों में से एक है.

    इसके कस्टमर संस्करण की कीमत ही 8 लाख डॉलर है. बीते 10 साल में ऐसी केवल 50 कार ही बनी हैं.

More Stories