केन्या सरकार ने रद्द की अडाणी ग्रुप से $700 मिलियन की डील
Gyanendra Sharma
2024/11/21 20:04:16 IST
विवादों में गौतम अडाणी
भारत के उद्योगपति गौतम अडाणी एक बार फिर से विवादों में हैं. गौतम अडाणी समेत 8 लोगों पर अरबों रुपए की धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं.
Credit: Social Mediaकेन्या के राष्ट्रपति ने दिया झटका
केन्या के राष्ट्रपति विलियम रूटो ने अडाणी ग्रुप के साथ सभी समझौते को रद्द करने का ऐलान किया है.
Credit: Social Mediaपावर ट्रांसमिशन डील
अडाणी ग्रुप केन्या में कई बड़ी परियोजनायों पर काम कर रही थी. केन्या सरकार ने $700 मिलियन का पावर ट्रांसमिशन डील रद्द कर दिया है.
Credit: Social Mediaएयरपोर्ट का काम
केन्या में अडाणी ग्रुप एयरपोर्ट के विस्तार पर काम कर रहा था, अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के विस्तार के लिए था.
Credit: Social Mediaअडाणी पर आरोप
अडाणी ग्रुप पर हाल ही में अमेरिका में रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप लगे हैं. इन आरोपों के बाद केन्या सरकार ने यह कदम उठाया है.
Credit: Social Mediaकौन-कौन आरोपी?
गौतम अडाणी, उनके भतीजे सागर अडाणी, विनीत एस जैन, रंजीत गुप्ता, साइरिल कैबेनिस, सौरभ अग्रवाल, दीपक मल्होत्रा और रूपेश अग्रवाल को आरोपी बनाया गया है.
Credit: Social Media