केन्या सरकार ने रद्द की अडाणी ग्रुप से $700 मिलियन की डील


Gyanendra Sharma
2024/11/21 20:04:16 IST

विवादों में गौतम अडाणी

    भारत के उद्योगपति गौतम अडाणी एक बार फिर से विवादों में हैं. गौतम अडाणी समेत 8 लोगों पर अरबों रुपए की धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं.

Credit: Social Media

केन्या के राष्ट्रपति ने दिया झटका

    केन्या के राष्ट्रपति विलियम रूटो ने अडाणी ग्रुप के साथ सभी समझौते को रद्द करने का ऐलान किया है.

Credit: Social Media

पावर ट्रांसमिशन डील

    अडाणी ग्रुप केन्या में कई बड़ी परियोजनायों पर काम कर रही थी. केन्या सरकार ने $700 मिलियन का पावर ट्रांसमिशन डील रद्द कर दिया है.

Credit: Social Media

एयरपोर्ट का काम

    केन्या में अडाणी ग्रुप एयरपोर्ट के विस्तार पर काम कर रहा था, अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के विस्तार के लिए था.

Credit: Social Media

अडाणी पर आरोप

    अडाणी ग्रुप पर हाल ही में अमेरिका में रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप लगे हैं. इन आरोपों के बाद केन्या सरकार ने यह कदम उठाया है.

Credit: Social Media

कौन-कौन आरोपी?

    गौतम अडाणी, उनके भतीजे सागर अडाणी, विनीत एस जैन, रंजीत गुप्ता, साइरिल कैबेनिस, सौरभ अग्रवाल, दीपक मल्होत्रा और रूपेश अग्रवाल को आरोपी बनाया गया है.

Credit: Social Media
More Stories