किस भगवान की पूजा करते हैं यहूदी?


2023/11/17 13:52:03 IST

    इजरायल यहूदियों का देश हैं. वहीं, फिलिस्तीन मुस्लिम देश हैं. दोनों के बीच धर्म को लेकर गहरा विवाद है. इस विवाद की जड़ में से अल अक्सा मस्जिद भी एक है.

Credit: ________________________

    अल अक्सा को यहूदी अपना पवित्र धार्मिक स्थल मानते हैं. यहूदी पूजा के समय टोपी पहनते हैं.

Credit: ________________________

    लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर यहूदी धर्म के लोग किस भगवान की पूजा करते हैं? आइए जानते हैं.

Credit: ________________________

    जैसे मुस्लिम अल्लाह को अपना भगवान मानते हैं ठीक उसी प्रकार यहूदी यहवेह या यहोवा को भगवान मानते हैं और उनकी पूजा करते हैं.

Credit: ________________________

    यहूदियों की माने तो ईश्वर ने सबसे पहले ये नाम हजरत मूसा को सुनाया था. इनके धर्म ग्रंथ का नाम तनख है.

Credit: ________________________

    यहूदी मूर्ति पूजा में विश्वास नहीं करते. वो एकेश्वरवाद (ईश्वर एक है) पर ही विश्वास करते हैं.

Credit: ________________________

    यहूदी धर्म के जन्म को लेकर कई तरह की बातें कही गई है. कहीं 4 हजार तो कहीं 2 हजार वर्ष पूर्व इस धर्म के जन्म की बात कही गई है. 

Credit: ________________________

    बताई गई बातें इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी और सामान्य जानकारियों पर आधारित. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

Credit: ________________________

View More Web Stories