दुश्मन के लिए काल है इजरायल की Point Blank Missile
किसने बनाया
इस मिसाइल को इजरायल की सरकारी कंपनी इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज ने बनाया है.
Credit: ________________________
हाथ से होती है लॉन्च
इसकी खासियत है यह है कि इस मिसाइल को हाथ से भी लॉन्च किया जा सकता है. इसके साथ इसे ड्रोन से भी लॉन्च किया जा सकता है.
Credit: ________________________
वापस आ सकती है
सबसे खास बात यह है कि यह मिसाइल बिना फटे वापस भी आ सकती है. जैसे इसे डायरेक्शन दिया जाएगा ठीक वैसे ही ये काम करेगी.
Credit: ________________________
नाम
इस मिसाइल का नाम है प्वाइंट ब्लैंक मिसाइल. इसे छोटी सेना की छोटी टुकड़ी से लेकर बड़ी टुकड़ी इस्तेमाल कर सकती है.
Credit: ________________________
वजन और लंबाई
यह मिसाइल करीब 6.8 किलो वजनी और 3 फीट लंबी है. यह 178 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 15 हजार फीट की उड़ान भर सकती है.
Credit: ________________________
अमेरिका खरीदेगा
इसकी खासियत देख अमेरिकी डिफेंस डिपार्टमेंट ने इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज से प्वाइंट ब्लैंक मिसाइल खरीदने की डील भी साइन कर ली है.
Credit: ________________________
अचूक निशाना
प्वाइंट ब्लैंक मिसाइल दुश्मनों को चंद सेकेंड में मौत के घाट उतारने में सक्षम है. यह अपने टारगेट पर अचूक निशाना लगाने में सक्षम है.
Credit: ________________________
इस मिसाइल का नाम सुन दुश्मन भी थर-थर कांपते हैं. इजरायली सेना के पास इसी तरह की एक से एक कई मिसाइलें हैं.
Credit: ________________________
View More Web Stories