इजरायल ने पहली बार जंग में उतारा घातक हथियार, ये है बमिसाल


2023/11/19 19:44:37 IST

इजरायल का घातक हथियार

    अब इजरायल ने जंग में अपने एरो एयर डिफेंस सिस्टम को उतार दिया है.

Credit: ________________________

इजरायल का घातक हथियार

    ये बेहद कारगर हथियार है और इस सिस्टम की मदद से इजरायल ने एक मिसाइल भी तबाह कर दी है.

Credit: ________________________

इजरायल का घातक हथियार

    साल 2022 में इजरायल ने एरो मिसाइल डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण किया था.

Credit: ________________________

इजरायल का घातक हथियार

    इस डिफेंस सिस्टम की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये चारों तरफ से आने वाली मिसाइलों को एक साथ नष्ट कर सकता है.

Credit: ________________________

इजरायल का घातक हथियार

    ये डिफेंस सिस्टम 200 किलोमीटर से अधिक दूरी वाली बैलिस्टिक मिसाइलों को टारगेट करके रोकने की क्षमता रखता है.

Credit: ________________________

इजरायल का घातक हथियार

    एरो एयर डिफेंस सिस्टम बैलिस्टिक मिसाइलों को वायुमंडल के बाहर भी मार सकता है.

Credit: ________________________

इजरायल का घातक हथियार

    एरो एयर डिफेंस सिस्टम बायो, न्यूक्लियर और केमिकल ले जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइल को भी नष्ट कर सकता है.

Credit: ________________________

इजरायल का घातक हथियार

    एरो मिसाइल डिफेंस सिस्टम अत्याधुनिक मिसाइलों और रॉकेट से लैस है. इसे इजराइल का सबसे मजबूत शील्ड सिस्टम माना जाता है.

Credit: ________________________

View More Web Stories