इजरायल ने पहली बार जंग में उतारा घातक हथियार, ये है बमिसाल


Amit Mishra
2023/11/19 19:44:37 IST

इजरायल का घातक हथियार

    अब इजरायल ने जंग में अपने एरो एयर डिफेंस सिस्टम को उतार दिया है.

इजरायल का घातक हथियार

    ये बेहद कारगर हथियार है और इस सिस्टम की मदद से इजरायल ने एक मिसाइल भी तबाह कर दी है.

इजरायल का घातक हथियार

    साल 2022 में इजरायल ने एरो मिसाइल डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण किया था.

इजरायल का घातक हथियार

    इस डिफेंस सिस्टम की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये चारों तरफ से आने वाली मिसाइलों को एक साथ नष्ट कर सकता है.

इजरायल का घातक हथियार

    ये डिफेंस सिस्टम 200 किलोमीटर से अधिक दूरी वाली बैलिस्टिक मिसाइलों को टारगेट करके रोकने की क्षमता रखता है.

इजरायल का घातक हथियार

    एरो एयर डिफेंस सिस्टम बैलिस्टिक मिसाइलों को वायुमंडल के बाहर भी मार सकता है.

इजरायल का घातक हथियार

    एरो एयर डिफेंस सिस्टम बायो, न्यूक्लियर और केमिकल ले जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइल को भी नष्ट कर सकता है.

इजरायल का घातक हथियार

    एरो मिसाइल डिफेंस सिस्टम अत्याधुनिक मिसाइलों और रॉकेट से लैस है. इसे इजराइल का सबसे मजबूत शील्ड सिस्टम माना जाता है.

More Stories