ईरान के ऐलान से भारतीयों को होगा बंपर फायदा


Shubhank Agnihotri
2024/02/07 17:42:05 IST

भारतीयों के लिए अच्छी खबर

    ईरान की ओर से हाल ही में भारतीयों के लिए एक अच्छी खबर आई है.

Credit: Google

वीजा फ्री पॉलिसी

    ईरान के दूतावास ने अपने ताजा बयान में कहा कि तेहरान ने भारतीय पर्यटकों के लिए 15 दिन के लिए वीजा फ्री पॉलिसी की घोषणा की है.

Credit: Google

भारतीयों को वीजा की जरूरत नहीं

    इस घोषणा के बाद तेहरान जाने वाले भारतीयों को वीजा की जरूरत नहीं होगी.

Credit: Google

बगैर वीजा प्रवेश की अनुमति

    दूतावास ने अपने बयान में आगे कहा कि सामान्य पासपोर्ट रखने वाले व्यक्तियों को हर छह माह में एक बार बगैर वीजा के ईरान में प्रवेश की अनुमति होगी. यह अनुमति 15 दिन से ज्यादा की नहीं होगी.

Credit: Google

वीजा फ्री एंट्री

    वीजा फ्री एंट्री केवल पर्यटन उद्देश्यों के लिए ईरान में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों पर लागू होती है.

Credit: Google

छह माह की अवधि

    जो लोग छह माह की अवधि में एक से अधिक बार ईरान जाना चाहते हैं, उन्हें वीजा की जरूरत होगी.

Credit: Google

सरकार ने रखी यह शर्त

    इसके लिए ईरानी सरकार ने एक शर्त यह भी रखी है कि वीजा फ्री एंट्री केवल उन भारतीय पर्यटकों पर लागू होगी जो हवाई मार्ग से ईरान पहुंचेंगे.

Credit: Google

भूमि मार्ग से प्रवेश के लिए वीजा अनिवार्य

    तुर्किये, अफगानिस्तान, पाक या कोई अन्य देश भूमि मार्ग से ईरान आएगा तो उसे बगैर वीजा प्रवेश के अनुमति नहीं होगी.

Credit: Google
More Stories