ईरान के ऐलान से भारतीयों को होगा बंपर फायदा
Shubhank Agnihotri
2024/02/07 17:42:05 IST
भारतीयों के लिए अच्छी खबर
ईरान की ओर से हाल ही में भारतीयों के लिए एक अच्छी खबर आई है.
Credit: Google वीजा फ्री पॉलिसी
ईरान के दूतावास ने अपने ताजा बयान में कहा कि तेहरान ने भारतीय पर्यटकों के लिए 15 दिन के लिए वीजा फ्री पॉलिसी की घोषणा की है.
Credit: Google भारतीयों को वीजा की जरूरत नहीं
इस घोषणा के बाद तेहरान जाने वाले भारतीयों को वीजा की जरूरत नहीं होगी.
Credit: Google बगैर वीजा प्रवेश की अनुमति
दूतावास ने अपने बयान में आगे कहा कि सामान्य पासपोर्ट रखने वाले व्यक्तियों को हर छह माह में एक बार बगैर वीजा के ईरान में प्रवेश की अनुमति होगी. यह अनुमति 15 दिन से ज्यादा की नहीं होगी.
Credit: Google वीजा फ्री एंट्री
वीजा फ्री एंट्री केवल पर्यटन उद्देश्यों के लिए ईरान में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों पर लागू होती है.
Credit: Google छह माह की अवधि
जो लोग छह माह की अवधि में एक से अधिक बार ईरान जाना चाहते हैं, उन्हें वीजा की जरूरत होगी.
Credit: Google सरकार ने रखी यह शर्त
इसके लिए ईरानी सरकार ने एक शर्त यह भी रखी है कि वीजा फ्री एंट्री केवल उन भारतीय पर्यटकों पर लागू होगी जो हवाई मार्ग से ईरान पहुंचेंगे.
Credit: Google भूमि मार्ग से प्रवेश के लिए वीजा अनिवार्य
तुर्किये, अफगानिस्तान, पाक या कोई अन्य देश भूमि मार्ग से ईरान आएगा तो उसे बगैर वीजा प्रवेश के अनुमति नहीं होगी.
Credit: Google